प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर के स्वयं सहायता समूहों को करोड़ों की सौगात देने वाले हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री आज नई दिल्ली स्थित इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट में आयोजित सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों को करीब 8 हजार करोड़ रुपये आवंटित करेंगे। इसके साथ ही नमो ड्रोन दीदियों को 1000 ड्रोन्स भी दिए जाएंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना के समर्थन से आर्थिक रूप से सशक्त हुईं लखपति दीदियों को भी सम्मानित करेंगे।