केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें “कॉमेडी किंग” कहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी प्रासंगिक बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी पोस्ट किया है। इसके साथ ही सदन के बार बार स्थगित होने और जॉर्ज सोरोस के साथ कांग्रेस के सम्बन्ध निकलने के मामले पर कई भाजपा नेताओं ने राहुल गाँधी पर तीखा हमला बोला हैं।
धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पोस्ट पर क्या लिखा?
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “राहुल गांधी प्रासंगिक बनने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी वही कर रहे हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैं-स्टैंड-अप कॉमेडी। उनके दुर्भावनापूर्ण दावे और प्रलाप हर बार व्यापक जांच के बोझ तले दब गए हैं। एक मोहरे की भूमिका बखूबी निभाते हुए, वह एक बार फिर गुमराह करने का प्रयास करते है, बावजूद इसके कि उनका गलत सूचना अभियान भारत के लोगों को प्रभावित करने में विफल रहा है। 2014 के बाद से चुनावी नतीजे इस बात का जोरदार प्रमाण हैं कि उनके बासी, पुनर्चक्रित प्रचार को स्वीकार करने वाला कोई नहीं है। इस तरह का अनाड़ी ढंग से तैयार किया गया हिट काम कॉमेडी किंग द्वारा प्रासंगिक बने रहने का एक और हताश प्रयास है।”
क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ?
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोनिया गाँधी से सवाल करते हुए जवाब माँगा और कहा, “हम बस यही पूछ रहे हैं कि सोनिया गांधी का जॉर्ज सोरोस से क्या संबंध है, वे कह दें कि कोई संबंध नहीं हैं, देश के खिलाफ षड्यंत्र नहीं चलेगा। वे इसका जवाब दें।”
केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष या सोनिया गांधी, राहुल गांधी को सदन में किरेन रिजिजू द्वारा उठाए गए मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। लोकतंत्र में सबको जानने का अधिकार है।”
राहुल गांधी को समझाने की कोशिश की जाए : सांसद रवि शंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “यह पीड़ादायक है और हम इसकी भर्त्सना करते हैं। हम लोग देश के चुने हुए प्रतिनिधि हैं। संसद देश की सबसे बड़ी पंचायत है। आप (विपक्ष) सदन को चलने दीजिए, अपनी बात उठाइए, जनता की समस्या को समझें। मुझे लगता है कि राहुल गांधी को समझाने की कोशिश की जाए कि संसद चलाने में जिम्मेदारी बहुत जरूरी होती है। वे विपक्ष के नेता हैं, गंभीरता भी होनी चाहिए।”
विपक्षी दल रोज हंगामा करके सदन नहीं चलने देते : मंत्री रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “विपक्षी दलों के आरोपों में कोई तथ्य नहीं है। सरकार सदन चलाना चाहती है लेकिन विपक्षी दल रोज हंगामा करके सदन नहीं चलने दे रहे। RJD प्रमुख लालू यादव के बयान पर उन्होंने कहा, “कोई भी विपक्षी गठबंधन का नेता बने लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी NDA बहुत मजबूत है, हम देश का निरंतर विकास करते रहेंगे। विपक्ष कुछ भी करे उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।”
समाजवादी पार्टी राहुल गांधी का सम्मान नहीं करती : सांसद संबित पात्रा
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष संसद को चलने नहीं दे रहा है। मुझे लगता है कि वे लोकतंत्र को समझने में गलत हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मास्क पहनकर लोगों की रिकॉर्डिंग करते देखना आश्चर्यजनक था। विपक्ष के नेता का व्यवहार ऐसा नहीं होता। राहुल गांधी जी को नहीं पता कि विपक्ष के नेता की तरह कैसे व्यवहार करना चाहिए। आज हम देख सकते हैं कि समाजवादी पार्टी राहुल गांधी का सम्मान नहीं करती और कहती है कि वे उन्हें INDI गठबंधन का नेता नहीं मानते वे मल्लिकार्जुन खरगे को INDI गठबंधन का नेता मानते हैं। TMC ने राहुल गांधी के नेतृत्व में INDI गठबंधन के स्ट्राइक रेट के बारे में बात की है। कुछ नेताओं ने ममता जी को INDI गठबंधन के नेता के रूप में पेश करने की बात की है। क्या राहुल गांधी अभी भी INDI गठबंधन पर कायम हैं या वे INDI गठबंधन का नेतृत्व करने की क्षमता में नहीं हैं।”