गृहमंत्री अमित शाह ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और राहुल गांधी को झूठ बोलने की मशीन बताया। उन्होंने कहा कि “ये राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन है। ये कहते है कि सरकार अग्निवीर योजना अब इसलिए लाई गई है क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती।” उन्होंने बताया कि “अग्निवीर योजना सिर्फ हमारी सेना को जवान बनाए रखने के लिए बनाई गई है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अपने बेटों को सेना में भेजने से पहले संकोच ना करें। हरियाणा के हर एक अग्निवीर को सरकार पेंशन वाली नौकरी देनी वाली है”
वन रैंक-वन पेंशन के वादें को पीएम मोदी ने किया पूरा
शाह ने कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी, कांग्रेस की तीन पीढ़ियों ने सेना का सम्मान नहीं किया। वन रैंक-वन पेंशन की मांग को पूरा नहीं किया। पीएम मोदी ने वन रैंक-वन पेंशन के वादें को पूरा किया। वन रैंक-वन पेंशन का तीसरा वर्जन भी पीएम मोदी ने लागू कर दिया है। अब नई तनख्वाह के साथ पेंशन मिलेगी।
कांग्रेस के शासन में खर्ची पर्ची से होता है काम- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा की 36 बिरादरी का विकास किया, पहले एक ही जिले का विकास होता था। दूसरी सरकार दूसरे जिले का विकास करती है। हुड्डा सरकार में दलाल, डीलरों ने गुरुग्राम की जमीन नीलाम कर दी। कांग्रेस का उम्मीदवार कहता है कि मैं अपने समर्थक को 50-50 नौकरियां दूंगा। जब जब कांग्रेस का शासन आता है। तब खर्ची पर्ची से काम होता है। हरियाणा में बीजेपी की सरकार ने डेढ़ लाख नौकरी बिना खर्ची पर्ची के दी।
भाजपा सरकार की उपलब्धियों का किया जिक्र
भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने हरियाणा की सभी 36 जातियों का समान विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर गुरुग्राम की जमीन को कौड़ियों के भाव बेचने का आरोप लगाया। शाह ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने बिना किसी भ्रष्टाचार के डेढ़ लाख नौकरियां दीं हैं। उन्होंने कांग्रेस पर नौकरियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासन में हमेशा “खर्ची-पर्ची” का बोलबाला रहता है।
आरक्षण मामले पर कांग्रेस को घेरा
अमित शाह ने आरक्षण के ऊपर भी कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि अमेरिका में जाकर राहुल बाबा कहते हैं कि वह इसे खत्म कर देंगे। देश में दूसरी भाषा बोलते हैं। आरक्षण को लेकर उनकी मंशा उजागर हो चुकी है। भाजपा किसी भी कीमत पर आरक्षण को खत्म करने नहीं देगी। शाह ने इसके बाद लोगों से कहा कि क्या एससी, एसटी एवं ओबीसी का आरक्षण खत्म कर देना चाहिए? इसके बस इस सवाल के जवाब में जनता ने एक साथ नहीं का जवाब दिया।