बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए फैसला लिया गया है कि मंत्रियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से पहले RT-PCR टेस्ट करवाना होगा। टेस्ट के बाद ही उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने की अनुमति दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 306 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, वायरस के कारण 6 लोगों की मौत हुई है।
देशभर में कोरोना से निपटने की तैयारियां तेज
पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकारी अस्पतालों में युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। आइसोलेशन वॉर्ड बनाए जा रहे हैं और जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कोरोना के मामले सबसे अधिक
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से जान गंवाने वालों में 3 मरीज केरल, 2 कर्नाटक और 1 महाराष्ट्र से हैं। केरल में बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 170 नए कोविड केस दर्ज किए गए, जिससे राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,223 हो गई है। वहीं, गुजरात में 114 नए मामलों के साथ एक्टिव केस 1,223 तक पहुंच गए हैं। कर्नाटक में भी 100 नए मरीज सामने आए हैं और अब वहां कुल 459 सक्रिय मामले हैं।
कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बीच राज्य सरकारें कर रहीं सतर्कता की अपील
हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी तक आम जनता के लिए कोई नई एडवाइजरी जारी नहीं की है, लेकिन कई राज्यों ने अपने स्तर पर दिशा-निर्देश जारी कर लोगों से सतर्क और शांत रहने की अपील की है। कर्नाटक सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे संक्रमण के प्रसार को रोकने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों का सहयोग करें। दिल्ली सरकार ने 23 मई को अस्पतालों के लिए एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बढ़ते कोविड मामलों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
दिल्ली में बीजेपी के 70 नेताओं ने करवाया कोरोना टेस्ट
सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले सभी मंत्री, सांसद और विधायकों के लिए कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य है। इसी दिशा में दिल्ली के लगभग 70 बीजेपी नेताओं जिनमें मुख्यमंत्री, सभी सांसद और विधायक शामिल हैं ने कोरोना टेस्ट करवाया।
आमजन के लिए क्या है दिशा-निर्देश?
सरकार ने फिलहाल आम लोगों के लिए RT‑PCR टेस्ट की अनिवार्यता नहीं लगाई है, लेकिन मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और भीड़ से बचने की सलाह दी है। कई राज्यों ने स्थानीय एडवाइजरी जारी कर जनता को सतर्क रहने हेतु चेताया है।