कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई में एक लाइव शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का मज़ाक उड़ाकर विवाद खड़ा कर दिया। उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे शिंदे गुट नाराज़ हो गया। जवाब में, शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने कामरा के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और उस होटल में तोड़फोड़ की, जहाँ यह हरकत की गई थी।
आखिर कुणाल कामरा ने क्या कहा था?
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई में एक स्टैंड-अप शो के दौरान फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक लोकप्रिय गाने की पैरोडी प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा। उन्होंने महाराष्ट्र की हालिया राजनीतिक घटनाओं, विशेषकर शिवसेना और एनसीपी में हुई फूट पर भी चुटकुले सुनाए। कामरा ने अपने शो में एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए गाया, ‘मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए… हाय..हाय।‘
कुणाल कामरा के खिलाफ दर्ज हुई FIR
मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर एमआईडीसी पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 353(1)(बी) और 356(2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया। शिकायत के अनुसार, लगभग दो मिनट के वीडियो में कामरा ने सत्तारूढ़ राकांपा और शिवसेना का भी मजाक उड़ाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिवसेना कार्यकर्ता ने की तोड़फोड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुणाल कामरा की टिप्पणी के बाद कई शिवसेना कार्यकर्ता स्टूडियो पहुंचे और कथित तौर पर वहां और होटल में तोड़फोड़ की। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। बा दें कि जिस होटल में तोड़फोड़ हुई यह वही होटल था जहां कामरा ने राजनेता पर विवादित ‘देशद्रोही’ टिप्पणी की थी।
शिवसेना MLA मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा के खिलाफ दर्ज कराई FIR
शिवसेना MLA मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। उन्होंने दो दिनों के भीतर माफी मांगने की मांग की है। मुरली पटेल ने धमकी दी है कि वह मुंबई में कामरा के घूमने पर रोक लगा देंगे। उन्होंने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने का भी वादा किया है। पटेल ने कहा, ‘हमने कुणाल कामरा के खिलाफ हमारे नेता और महाराष्ट्र के DCM एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के लिए FIR दर्ज कराई है। हमने उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि वे दो दिनों के भीतर एकनाथ शिंदे से माफी मांगें, अन्यथा, शिव सैनिक उन्हें मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे।’
कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “जिस प्रकार से कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अपमानित करने का प्रयास किया है। हम इसकी निंदा करते हैं। ऐसी चीजों को सहन नहीं किया जा सकता। 2024 के चुनाव में जनता ने निर्णय कर दिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है। बालासाहेब ठाकरे की विरासत शिंदे जी के साथ है, इस पर जनता की मोहर लगी है। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए।”
कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं : पार्टी सांसद नरेश म्हास्के
शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी पर पार्टी सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, “कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं और वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहा हैं। महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा पूरे भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकते, शिवसैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे। हमें संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) के लिए दुख है कि उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है, यही वजह है कि वे इस काम के लिए उनके (कुणाल कामरा) जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं। हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कुणाल कामरा न तो महाराष्ट्र में और न ही देश में कहीं भी स्वतंत्र रूप से घूम सके। कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा, और वह आकर अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगेंगे।”