लोक पहल जन मंच

खबरें देश की, विचार देश के

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post

“सपा की लाल टोपी लेकिन काले कारनामे”: सीएम योगी

News Content

कानपुर की एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “सपा के कारनामों से हर कोई परिचित है। समाजवादी पार्टी की टोपी लाल है लेकिन उसके कारनामे काले हैं।” सीएम योगी ने कहा “2017 से पहले इनकी सरकार में गुंडागर्दी, अराजकता, बेटी-व्यापारी की सुरक्षा पर खतरा पैदा करना इनकी पहचान थी। इनके समय में क्या क्या नहीं होता था कौन नही जानता है? इनके इतिहास के पन्नों को अगर पलट कर दिखा जाए तो काले कारनामों से इनका पूरा इतिहास भरा पड़ा है। लाल टोपी है लेकिन काले कारनामों के लिए इन्हे जाना जाता है।”

सपा के है दो चेहरे: सीएम योगी

जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “सपा के कारनामों से हर कोई परिचित है। समाजवादी पार्टी की टोपी लाल, लेकिन उसके कारनामे काले हैं।इनके दो चेहरे है दिखाने का चेहरा कोई और है इनके अंदर कुछ और है।”

सपा वाले करते है दंगे : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि सपा वाले गरीबों की संपत्ति पर कब्जा करते हैं और दंगे भड़काते हैं। यहां उस दिन भी दंगे भड़काने की साजिश हो रही थी, जब इसी माटी के सपूत राष्ट्रपति कोविंद कानपुर आए थे। तब सीसामऊ का सपा विधायक कानपुर को दंगे की आग में झोंकने की साजिश कर रहा था। अब वह अपने कृत्यों की सजा भुगत रहा है।जनता-जनार्दन ने जनादेश तो पांच वर्ष के लिए दिया, लेकिन अब उपचुनाव झेलना पड़ रहा है। यहां का विकास बाधित हुआ है।

2017 के पहले वाले यूपी पर क्या बोले सीएम योगी?

सीएम योगी ने कहा कि आपने 2017 से पहले के उत्तर प्रदेश को भी देखा होगा, पहले उत्तर प्रदेश अपनी पहचान के लिए मोहताज था। अराजकता चर्म पर थी और गुंडागर्दी उत्तरप्रदेश की पहचान बन चुकी थी, हर पर्व और त्यौहार से पहले दंगे होते थे, बेटी और व्यापारी दोनो ही सुरक्षित नहीं थे। प्रदेश के अंदर कोई आना नहीं चाहता था और जो नौजवान उत्तर प्रदेश के बाहर जाता था, उसके सामने खुद पहचान का संकट खड़ा होता था।

सीएम योगी ने की पीएम मोदी की सराहना

सपा द्वारा उत्तर प्रदेश में फैलाई गई विपरीत परिस्थितियों में प्रदेश की उत्पीड़ा को दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता पीएम मोदी जी ने समझा। और भाजपा सरकार के उत्तर प्रदेश में आने के बाद आप परिणाम देख रहे होगे। आज विकास का क्या मॉडल होना चाहिए, सुशासन का मॉडल क्या होना चाहिए, कानून व्यवस्था कैसी होनी ये सब उत्तर प्रदेश ही तय करता है।

लाल इमली पर सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

सीएम योगी ने कहा कि लाल इमली कानपुर की पहचान बन चुकी थी, लेकिन यह बंद हो गई है। और अब यह कांग्रेस की बेईमानी और भ्रष्टाचार का एक स्मारक बन चुका है। जहां, यहां के नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिलना चाहिए था। हजारों लोगों के परिवार का पेट भरा जाना चाहिए था, लेकिन आज वह लाल इमली इनके भ्रष्टाचार का स्मारक बनकर चिढ़ा रही है। इसी बीच हमारी सरकार ने तय किया है लाल इमली के पुनरोद्धार के बड़े पैकेज के साथ हमारी सरकार आगे बढ़ने जा रही है। हमारी सरकार ने सिक यूनिट को पूरी जमीन और पुनरोद्धार का पैकेज देने का काम किया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp