समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी का ऐलान कर विपक्ष को सकते में डाल दिया है। मौर्य ने अपनी नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद से ही स्वामी प्रसाद मौर्य के सुर बागी हो चले थे और यें अटकलें शुरू हो गई थीं कि वें जल्द ही अपनी नई पार्टी का गठन कर सकते हैं। अब मौर्य की नई पार्टी के ऐलान के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है क्योंकि लोकसभा चुनाव काफी नजदीक हैं। ऐसे में पार्टी के नेताओं का पाला बदलना और नई पार्टी का ऐलान करना अखिलेश के वोट बैंक को खिसका सकता है।