लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन में एक बार फिर खींचा तानी शुरू हो गई है। भाजपा को हराने के लिए बनाया गया I.N.D.I.A गठबंधन अब आपस में ही लड़ रहा है। लोकसभा चुनाव से पहले ही गठबंधन में दरार नजर पड़ती दिख रही हैं। कभी सपा कांग्रेस को धोखेबाज बताती है, तो कभी ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लडने की बात करती हैं। सीट बंटवारे को लेकर महाराष्ट्र में भी शिवसेना नाराज है। इसी बीच सीट बंटवारे को लेकर पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच फिर से बहस शुरू हो गई है। ऐसे में सवाल यह है कि आपस में लड़ रहा गठबंधन भाजपा से कैसे टक्कर लेगा?
अधीर रंजन ने अपने खिलाफ चुनाव की दी चुनौती
पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आगामी लोकसभा चुनाव में उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। बता दें कि अधीर रंजन चौधरी मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर से 5वीं बार सांसद हैं। चौधरी ने कहा कि ममता ने प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया था। उनके सुझाव का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “आपने प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का सुझाव दिया। अब मैं आपको इस बार मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहा हूं।”
दो सीटों के ऑफर पर भड़के कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि टीएमसी बंगाल में कांग्रेस को दो ही सीट देना चाहती है। ममता बनर्जी पर भड़कते हुए चौधरी ने कहा, “जिन सीटों को टीएमसी हमें दे रही है, उन पर पहले से ही कांग्रेस के सांसद हैं। कांग्रेस ने भाजपा को हरा कर उन सीटों को जीता था। वे हमें नया क्या दे रहें हैं।” चौधरी ने आगे कहा कि हम ममता से भीख नहीं मांग रहें हैं। दो सीट देकर ममता हम पर एहसान नहीं कर रही हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, “हम दिखा देंगे कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस अकेले लड़ सकती है और अपने दम पर अधिक सीटें जीतने में सक्षम है। हमें दो सीटों के साथ ममता की दया पर रहने की जरूरत नहीं है।”
सहयोगी पार्टी पर आरोप लगा रहे कांग्रेस नेता
अधीर रंजन चौधरी ने अपनी सहयोगी पार्टी टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ममता नहीं चाहती कि गठबंधन हो, क्योंकि गठबंधन नहीं होने से सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को होगा। उन्होंने कहा, “अगर गठबंधन नहीं होगा तो सबसे ज्यादा खुशी पीएम मोदी को होगी और ममता आज पीएम मोदी की खुश करने में लगी हुई हैं।”