संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र से पहले केंद्र सरकार द्वारा 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं इस सत्र में सरकार कुल 6 नए बिल लाने जा रही है। इन 6 विधेयकों में स्वतंत्रता-पूर्व कानून की जगह लेने वाला बॉयलर विधेयक, कॉफी (संवर्धन और विकास) विधेयक और रबर (संवर्धन और विकास) विधेयक भी शामिल हैं। बता दें कि संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। जहां 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश करेंगी।