कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर रोजगार को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है। उन्होंने बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर कहा, “विपक्ष बेरोजगारी पर आरोप लगा रहा है, लेकिन जिन राज्यों में पहले उनकी सरकारें रहीं या अभी हैं, तो वहीं पर उन्हें इसकी एक झलक तो दिखानी चाहिए थी।” इस दौरान वित्त मंत्री ने भारत जोड़ो ज्याय यात्रा को भी निशाने पर लेते हुए कहा, “ये बस घूमते रहते हैं कि भारत को जोड़ो, भारत को न्याय दिलाओ, लेकिन खुद कुछ किया नहीं और कुछ करते भी नहीं हैं। वित्त मंत्री ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा, “बैठो प्लान करो, केवल घूमते रहने से आखिर क्या होगा?”
