हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अब भाजपा और कांग्रेस के साथ अन्य क्षेत्रीय दल भी तैयारी में जुटे हुए हैं। हाल ही में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान किया था। वहीं आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ‘पिछड़ा वर्ग सम्मान’ सम्मेलन में शिरकत की और उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस ने कर्नाटक में पिछड़े वर्ग का रिजर्वेशन छीनकर मुसलमानों को देने का काम किया है। अगर ये यहां भी आ गए, तो यहां पर भी यही करेंगे।” उन्होंने हरियाणा के लोगों को आरक्षण को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा, “मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम हरियाणा में किसी भी हालत में मुस्लिम रिजर्वेशन लागू नहीं होने देंगे।” गौरतलब है कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और भाजपा की कोशिश है कि यहां सत्ता परिवर्तन न हो।