लोकसभा चुनाव के पांच चरण संपन्न हो चुके हैं। 5वें चरण के संपन्न होने के बाद भारतीय जनता पार्टी भाजपा के शानदार प्रदर्शन का दावा कर रही है। जहां इसको लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा, “भाजपा ने पांचों चरण में शानदार प्रदर्शन किया है। देश की जनता फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए आतुर है।” अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, “जनता देश में स्थिरता और निरंतरता चाहती है और मोदी जी के मजबूत नेतृत्व में ये जो ईमानदार सरकार चली है, उसके काम को और आगे बढ़ाना चाहती है।” केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि मोदी सरकार में दुनिया में भारत की साख बढ़ी है।