NEET पेपर लीक मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह ने बयान दिया है। उन्होंने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का भी जिक्र किया है। दरअसल तेजस्वी यादव पर भी NEET पेपर लीक को लेकर आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा, “जांच हो रही है। यह तथ्य भी समाने आए हैं कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री व पथ निर्माण विभाग के मंत्री के निजी सहायक की अनुशंसा पर NH के गेस्ट हाउस में जगह मिली थी। जांच के बाद कुछ निर्णय होगा, तेजस्वी जी के कहने पर न किसी को हिरासत में लिया जाएगा और न ही किसी को छोड़ा जाएगा।”