उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे कांग्रेस पर देश के संविधान को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज RLD प्रमुख जयंत चौधरी के साथ बागपत में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। जहां इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस देश में तालिबानी शासन लाना चाहती है। कांग्रेस की साजिश है कि डा. आंबेडकर के संविधान को समाप्त कर शरिया कानून लागू किया जाए।” वहीं गरीबी को लेकर कांग्रेस को घेरते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस कह रही है कि गरीबी हटाओ। 65 साल में ये लोग गरीबी नहीं हटा पाए। दादी का नारा पोता तोते की तरह रट रहा है।” योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, “कांग्रेस गरीबी नहीं मिटाएगी बल्कि बहन-बेटियों की संपत्ति को लूटकर बंदर-बांट कर देगी। इनकी साजिश बहन-बेटियों के गहने जब्त करने की है।”