लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग काफी तेज हो गई है। जब भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी पहुंचे। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की जीत का दावा किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आधा चुनाव संपन्न हो चुका है। पूरे देश में एक स्वर गूंज रहा है और वो है कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार’।” मुख्यमंत्री ने इस दौरान राम मंदिर का भी जिक्र किया और कहा, “मोदी सरकार के बारे में जो ये स्वर गूंज रहा है, ये ऐसे ही नहीं है। जनता और जनार्धन कहती है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे।” योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता के बयान को लेकर कहा, “कांग्रेस के एक कथित बुद्धिजीवी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अनावश्यक है। वे राहुल गांधी के सलाहकार हैं।”