उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में आज आपातकाल के विरोध में एक निंदा प्रस्ताव पारित होने को ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा, “आज का दिन ऐतिहासिक है, नवनिर्वाचित लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आपातकाल के विरोध में एक निंदा प्रस्ताव पारित किया है।” उन्होंने आपातकाल को लेकर कहा, “25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने उसी संविधान का गला घोंट दिया, जिसकी शपथ लेकर उन्होंने PM बनने की शपथ ली थी।” उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस के इन काले कारनामों के बारे में जनता को बताना जरूरी है।” उन्होंने वर्तमान कांग्रेस नेतृत्व पर भी निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस का वर्तमान नेतृत्व जो आज संविधान और आरक्षण खत्म करने के नाम पर देश को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। कांग्रेस में चेहरे भले ही बदल गए हों लेकिन उनका चरित्र आज भी तानाशाही वाला है।”