लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार दिखाई दे रही है। लेकिन इसी बीच सामने आई एक ऐसी तस्वीर भारतीय राजनीति के एक अलग माहौल को दर्शा रही है। दरअसल यह तस्वीर देश के पुराने संसद भवन की है। जहां इस तस्वीर में सत्ता पक्ष के साथ ही साथ तमाम विपक्षी पार्टियां भी साथ में दिखाई दे रही हैं। दरअसल यह तस्वीर ऐतिहासिक संसद भवन की है। जिसके सामने तमाम पार्टियों ने नेताओं ने एक साथ फोटोशूट करवाया।
ऐसी तस्वीर नहीं मिलेगी दोबारा
भारतीय राजनीति की यह तस्वीर अब दोबारा देखने को नहीं मिलेगी। दरअसल ऐसा इसलिए है, क्योंकि ये तस्वीर देश के पुराने संसद भवन के सामने की है। जहां अब संसद का सारा कामकाज नए संसद भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। 19 सितंबर 2023 से ही संसद के सभी सदस्य नए संसद भवन में पहुंच गए। जहां अब सारा कामकाज सिर्फ नए संसद भवन में ही होगा। यही कारण है कि अब पुराने संसद भवन के सामने देश की राजनीति की ऐसी तस्वीर दोबारा देखने को नहीं मिलेगी। जहां इस फोटोशूट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य भी मौजूद रहे।
पुराने संसद भवन से नए संसद भवन तक पैदल पहुंचे थे
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुराने संसद भवन से नए संसद भवन तक पैदल ही चल पड़े। जहां उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सैंकड़ों सांसद भी नए संसद भवन तक पैदल चलते हुए दिखाई दिए और संसद भवन पहुंचे।
संविधान सदन बनाने पर मांगी सहमति
पुराने और ऐतिहासिक संसद भवन को छोड़ने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण भी हुआ था। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण के दौरान पुरानी संसद को लेकर अपने संबोधन में कहा कि इस पुराने संसद भवन को सिर्फ पुरानी पार्लियामेंट कहकर छोड़ दें, तो ऐसा नहीं होना चाहिए। आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि मेरी आप सब से प्रार्थना है कि भविष्य में अगर सभी की सहमति हो, तो पुराने संसद को संविधान सदन के रूप में जाना जाए। ताकी यह हमेशा हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहे। जहां इसके बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दी गई। जहां इस अधिसूचना के अनुसार पुराने संसद भवन को अब संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा।