प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान पूर्वोत्तर में सेला सुरंग का उद्घाटन करने के साथ साथ करीब 55,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस ने सरकार में नॉर्थ ईस्ट को सबसे ज्यादा नजरअंदाज किया। यहां पर काम सबसे बाद में होता था, लेकिन आज सूरज की पहली रोशनी की तरह सबसे पहले यहां योजनाएं लागू होती हैं।” इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर घोटाले करने का आरोप लगाते हुए कहा, “जब कांग्रेस सरकार को यहां इंफ्रास्ट्रक्टर डेवलप करना चाहिए था, तब वह घोटाले कर रहे थे। अपने लोगों को कमजोर रखना, अपनी सेना को कमजोर रखना ही कांग्रेस का काम रहा है।”