लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का आयोजन हो रहा है, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरा कर रहे हैं। जहां इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए तेलंगाना पहुंचे। तेलंगाना पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर एनडीए में शामिल होना चाहते थे, लेकिन मैंने रोक दिया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह बयान अब लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और लोग जानना चाहते हैं कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा क्यों किया था……….
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया बयान
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने चंद्रशेखर राव (केसीआर) को लेकर बड़ी टिप्पणी की। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को लेकर जो बयान दिया, वह अब सुर्खियों में आ गया है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कट्टर आलोचकों में से एक माना जाता है। वह पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होना चाहते थे, लेकिन मैंने उन्हें गठबंधन में शामिल होने से रोक दिया था।”
इसलिए एनडीए में नहीं होने दिया शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को एनडीए में शामिल नहीं होने दिया। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर उन्होंने क्यों केसीआर को एनडीए में शामिल नहीं होने दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “उन्होंने मुझसे एनडीए में शामिल करने के लिए कहा और उन्होंने मुझसे हैदराबाद नगर पालिका चुनाव में अपनी मदद करने को कहा, लेकिन मैंने उनसे इनकार कर दिया। मैंने उनसे कहा कि हम तेलंगाना की जनता को धोखा नहीं दे सकते। इससे वे (बीआरएस) नाराज हो गए।”
परिवार तंत्र पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। जहां उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चरित्र को लेकर भी बयान दिया और बताया कि कैसे लोकतंत्र को लोकतंत्र बना दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “इन लोगों ने लोकतंत्र को लूटतंत्र बना दिया है। प्रजातंत्र को परिवार तंत्र बना दिया है। हैदराबाद के चुनाव के बाद वे दिल्ली मिलने आए और इतना प्यार दिखाया जो केसीआर के कैरेक्टर में ही नहीं है और कहने लगे कि आपके नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है।”