लोकसभा चुनाव से पहले देश में राजनीति का माहौल गर्मा हुआ है। जहां भारत और चीन की सीमा को लेकर तमाम तरह के बयान सामने आ रहे हैं। बता दें कि विपक्ष भारत और चीन की सीमा को लेकर लगातार हमला करते हुए यह दावा कर रहा है कि भारतीय जनता पार्टी देश की जनता से सच छुपा रही है। दरअसल विपक्ष का कहना है कि चीन भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है। लेकिन इसी बीच लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि भारत की एक इंच जमीन भी चीन के कब्जे में नहीं है। इसके बाद तमाम विपक्षी नेता भी चुप्पी साधे दिख रहे हैं।
लद्दाख के उपराज्यपाल ने दिया बयान
भारत और चीन के बीच लद्दाख को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा है, लेकिन इस विवाद के बीच जब यह दावा किया जाने लगा कि चीन ने भारत की जमीन हड़प ली है, तो इसको लेकर लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा से सवाल पूछे गए। जहां उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चीनी सेना ने केंद्र शासित प्रदेश में एक इंच भी भारतीय क्षेत्र पर कब्जा नहीं किया है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोई हिम्मत भी नहीं कर सकता।
राहुल के बयान पर नहीं की कोई टिप्पणी
पत्रकारों से बातचीत करते हुए लद्दाख के उपराज्यपाल ने राहुल गांधी के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि मैं किसी के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। वहीं उन्होंने कहा कि मैं तथ्यों का एक बयान देना चाहता हूं। जहां उन्होंने तथ्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि वर्ष 1962 में क्या हुआ होगा, लेकिन मैंने अपनी आंखों से देखा है, आज लद्दाख में हमारे क्षेत्र का एक इंच भी चीनी सैनिकों द्वारा कब्ज़ा नहीं किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक हमारे क्षेत्र के अंतिम इंच तक की रक्षा कर रहे हैं. हमारे सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
राहुल गांधी ने दिया था जमीन को लेकर बयान
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गांधी ने भारत की जमीन को लेकर बयान दिया था। जहां राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर भी झूठ बोलने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि चीन ने भारत की जमीन हड़प ली है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं। दरअसल राहुल गांधी का कहना था कि चीन ने भारत की हजारों किलोमीटर जमीन पर हड़प ली है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि लद्दाख का हर एक व्यक्ति जानता है कि चीन ने भारत की जमीन हड़प ली है।