उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने के अभियान का जिक्र किया। बता दें कि योगी सरकार ने इस वर्ष इस अभियान के तहत प्रदेश भर में 36.50 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा है। सीएम योगी ने कहा, “दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग एक नया संकट बनता जा रहा है और इसको नियंत्रित करने की ज़िम्मेदारी भी मनुष्य की ही होनी चाहिए और इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी का यह आह्वान हर भारतवासी के लिए एक मंत्र बनना चाहिए और इस अभिलाषा से हमने प्रदेश में इस पवित्र अभियान को अपने हाथों में लिया है।”