जी-20 सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष भारत में संपन्न हुआ है, जहां भारत विश्व में अपनी ख्याति प्राप्त कर रहा है। बता दें कि इस वर्ष भारत ने जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता की। जहां जी-20 सम्मेलन में आए सभी मेहमानों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत अन्य नेताओं के जब देश की राजधानी दिल्ली की भव्यता को देखा और भारत मंडपम में प्रवेश किया है, तो वे देखते ही रह गए। लेकिन वहीं दूसरी ओर विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर दिखाई दे रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डेस्क के आगे लिखा भारत
भारत और इंडिया नाम को लेकर भारत में चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं। हालांकि इसकी बड़ी शुरुआत तो उस वक्त ही हो गई थी, जब G- 20 सम्मेलन के निमंत्रण पत्र पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखा गया। वहीं G- 20 सम्मेलन के दौरान भी जब भारत नाम लिखा दिखाई दिया, तो विपक्ष लगातार सवाल करने लगा। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब G- 20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे थे, तो उनकी डेस्क के आगे इंडिया की जगह भारत नाम लिखा दिखाई दिया। जहां यह नाम देखते ही विपक्ष फिर से भारतीय जनता पार्टी से सवाल करने लगा।
इंडोनेशिया से मिले निमंत्रण पर भी भड़का विपक्ष
बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक्स पर एक निमंत्रण पत्र पोस्ट किया। जहां निमंत्रण पत्र में प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया की जगह प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत लिखा था। दरअसल यह निमंत्रण पत्र इंडोनेशिया से आया था। इंडोनेशिया गणराज्य की यात्रा 20वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वां ईएएस शिखर सम्मेलन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर भेजा गया था। जहां इस निमंत्रण पत्र के बाद भी विपक्षी ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए। जहां विपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी इंडिया को हटाकर सिर्फ भारत नाम करना चाहती है।