लोकसभा और राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद बीजेपी कार्यालय पर महिलाओं की काफी भीड़ दिखाई दी। दरअसल यह महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताने पहुंची थी। जहां महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। इसके बाद महिलाओं ने ‘मोदी है, तो मुमकिन है’ के नारे लगाना शुरू कर दिया, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस नारे को सुधारते हुए कहा कि यह मोदी की वजह से नहीं बल्कि आपकी वजह से है। आखिर देश के प्रधानमंत्री ने ऐसा क्यों बोला।
महिलाओं ने लगाए मोदी है तो मुमकिन है के नारे
बीजेपी कार्यालय के सामने जब महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंची, तो इस दौरान महिलाओं ने नारा लगाते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। दरअसल अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल पास होने को लेकर महिलाओं से पूछा कि आखिर ये कैसे संभव हो पाया? जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवाल का जवाब देते हुए तमाम महिला कार्यकर्ताओं और अन्य महिलाओं ने एक साथ नारा लगाते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुधारा वाक्य
जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवाल का जवाब देते हुए महिलाओं ने एक साथ मोदी है तो मुमकिन है के नारे लगाए, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वाक्य को सुधारा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “यह मोदी ने नहीं बल्कि आपने किया है। आपने जो सरकार को बहुमत दिया, उसी की ताकत है कि आज ये सरकार फैसले भी ले पा रही है और संसद ने जाकर 30 साल से लटके काम को भी पूरा कर पा रही है और इसलिए दोनों सदनों में बिल इस प्रकार से पास होना, इस बात का साक्षी है कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार होती है, तो देश कैसे बड़े फैसले लेता है।” दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा इसीलिए कहा, क्योंकि वो देश की जनता का आभार जताना चाहते थे।
महिलाओं का बढ़ा प्रधानमंत्री पर विश्वास
27 साल से लटके महिला आरक्षण बिल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा और राज्यसभा से पास करा लिया गया। दोनों सदनों में बिल को भारी बहुमत के साथ पारित किया गया। बिल पास होने के बाद देशभर की महिलाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास और बढ़ गया है। निश्चय ही 2024 के लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका लाभ मिल सकता है। देश की तमाम महिलाओं का भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्हें सम्मान मिल रहा है।