लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। जिसके लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। एक तरफ सत्ता पक्ष इन सभी राज्यों में जीत का दावा कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष भी इन राज्यों में आसानी से जीत हासिल करने का दावा कर रहा है। हालांकि इन सभी राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कमान संभाले हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कई दौरे भी इन राज्यों में प्रस्तावित हैं।
इस तरह प्रस्तावित हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी दौरे कर रहे हैं। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह दोपहर 2:30 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना के दौरे पर नजर आएंगे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को तेलंगाना के महबूबनगर में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को भी तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। जहां 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निजामाबाद में सभा को संबोधित करते हुए दिखाई देंगे। वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर जाएंगे। जहां वह 2 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर ही रहेंगे और इस दौरान वह कई जनसभाओं और रैलियों को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे का लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा असर ?
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई दौरे प्रस्तावित हैं। जहां दौरे प्रस्तावित होने के बाद एक सवाल सामने आ रहा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन दौरों का विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव पर भी असर दिखाई देगा या नहीं। हालांकि अगर आंकड़ों पर नजर डालें, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब-जब चुनाव को लेकर किसी राज्य के दौरे पर गए हैं, तो इसका भारतीय जनता पार्टी को काफी फायदा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन दौरों का असर विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव पर भी पड़ता हुआ दिखाई देगा। जहां भारतीय जनता पार्टी को इससे काफी लाभ होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा चुनाव
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है। तीनों राज्यों में अभी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित ना होने की स्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही पार्टी द्वारा चुनाव लड़ा जायेगा। जहां इन तीन प्रदेशों में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के कार्यकर्ता काफी मेहनत कर रहे हैं। समय-समय पर केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश जारी किए जाते है।