उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर पर भी लगातार हमला बोल रही है। जहां समाजवादी पार्टी पर पलटवार करते हुए ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया है। ओपी राजभर ने कहा कि हम ऐसी जगह मारते हैं कि कहीं दिख भी नहीं सकते। दरअसल ऐसा ओपी राजभर ने इसलिए कहा क्योंकि समाजवादी पार्टी उनको लगातार निशाने पर ले रही थी। यही कारण है कि ओपी राजभर समाजवादी पार्टी पर भड़क उठे।
अखिलेश यादव लोगों को दे रहे हैं ट्रेनिंग
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव अपने ऑफिस में कुछ लोगों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। वहीं ओपी राजभर ने ट्रेनिंग का उद्देश्य भी बताते हुए कहा कि वह जिन लोगों को ट्रेनिंग दे रहे हैं, वह कार्यक्रम में किसी भी दिन हरकत कर सकते हैं। दरअसल ओपी राजभर को यह अंदेशा है कि समाजवादी पार्टी द्वारा उनके किसी भी कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा दंगे किए जा सकते हैं।
बिहार में भी भेजे थे अखिलेश यादव ने लोग
सपा प्रमुख पर ओपी राजभर ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने बिहार में भी चार लोग भेजे थे, लेकिन अब वो चारों लोग अस्पताल में हैं और उनकी बोली भी नहीं निकल पा रही है। इस बयान में ओपी राजभर अखिलेश यादव पर सीधा आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने बिहार में भी 4 लोगों को भेजा था। बता दें कि ओपी राजभर ने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कोई ऐसी हरकत करे, तो उन्हें कुछ मत करना और मेरे पास पकड़कर ले आना, उनकी दवाई हम अकेले करेंगे।
आएंगे 2 पैर पर, लेकिन जायेंगे 4 पैर पर
ओपी राजभर ने सपा पर लगातार हमला बोलते हुए कहा कि कार्यक्रम में हरकत करने वालों की दवाई कैसे की जाती है, यह मुझे अच्छी तरह से पता है। वह आएगा तो 2 पैर पर लेकिन जायेगा 4 पैर पर। इसके बाद उन्होंने कहा कि जब हम मारते हैं, तो न टूटता है, न फूटता है और न ही खून बहता है। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम ऐसी जगह मारते हैं कि किसी को दिखा भी नहीं सकते हैं, वो केवल अखिलेश यादव को दिखायेंगे।
वह बम बनाने की धमकी देते हैं
सभासपा प्रमुख ने समाजवादी पार्टी पर आगे आरोप लगाते हुए कहा कि वह बम बनाते हैं और हमें धमकी देते हैं, तो हम भी इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन को मिलाकर परमाणु बम बना देते हैं। इसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से विपक्षी पार्टियों की बातों पर ध्यान न देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप लोग किसी भी बात पर ध्यान मत दो कि कौन क्या कहता है, कहने दो। इसके बाद उन्होंने पार्टी पर ध्यान देने की बात करते हुए कहा कि आप लोग अपनी पार्टी पर ध्यान दें।