लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी भी अब अपना घोषणापत्र जारी करने जा रही है। बता दें कि 30 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने घोषणापत्र कमेटी का ऐलान किया था। जहां रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली 27 सदस्यीय कमेटी को भाजपा के घोषणापत्र के लिए लाखों सुझाव मिले हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र 14 अप्रैल को जारी कर सकती है। वहीं अभी तक भाजपा घोषणापत्र कमेटी को जनता की तरफ से करीब 5 लाख सुझाव मिले हैं। घोषणापत्र का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा किया जा सकता है।