श्री कल्कि धाम पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि ” देश के हालात ऐसे हैं कि आज जो देशभक्त होगा, वह नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा होगा।” उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए कहा, “सपा चाहती है कि कांग्रेस खत्म हो जाए और कांग्रेस चाहती है कि सपा समाप्त हो जाए, तो ये दोनों मिलकर एक दूसरे को निपटा देंगे।” वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि मोदी का रथ आगे बढ़ता चला जाएगा।