प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर काशी जाएंगे। उनकी यात्रा की आधिकारिक जानकारी पुलिस और प्रशासन को मिल चुकी है। प्रधानमंत्री अपराह्न तीन बजे पहुंचेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण और इसके दूसरे तथा तीसरे चरण के कार्यों का लोकार्पण शामिल है। वे शंकर नेत्रालय का भी उद्घाटन करेंगे और संभवतः एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने काशी पहुंचे।
चुनाव में जीत के बाद दूसरी बार काशी जाएंगे पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार काशी का दौरा करेंगे और यहां विकास की नई सौगात देंगे। इस दौरान, वह सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण के कार्यों के साथ-साथ सारनाथ में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। अब तक 650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण की एक विस्तृत सूची तैयार की गई है, जिसमें कुछ और विकास कार्य भी जोड़े जा रहे हैं। यह दौरा काशी के विकास में एक नया अध्याय जोड़ने का वादा करता है।
पीएम मोदी से पहले तैयारी का जायजा लेने पहुंचे सीएम योगी
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। वह सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचे। वहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान, साईं मूर्ति हटाए जाने के विवाद पर उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि सभी धर्मों और संप्रदायों के महापुरुषों का सम्मान होना चाहिए, और किसी भी प्रकार के अपमान करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के बाद, सीएम योगी भारत सेवा आश्रम संघ में आयोजित दुर्गा पूजा समारोह में शामिल हुए, जहां उन्होंने महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण किया और उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। इसके बाद, उन्होंने वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और धार्मिक अनुष्ठान भी किए। सीएम योगी ने सिगरा में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कंपलेक्स का भी निरीक्षण किया और साथ ही शंकर नेत्रालय का भी निरक्षण किया। माना जा रहा है कि अक्टूबर के महीने में इसके एक फेज का शुभारंभ होना है। और साथ ही पीएम मोदी कई परियोजनाओं को सौगात देंगे जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां कार्यों की गुणवत्ता और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच कर रहे हैं।
वाराणसी में क्या बोले सीएम योगी?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत बड़ी ताकत बनकर उभरा है। आर्थिक क्षेत्र में हम समृद्ध हो ही रहे हैं, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक दृष्टि से जो समृद्ध विरासत हमारे पास है, उसके संरक्षण के लिए मिलकर काम करना होगा। कुछ लोग सनातन धर्म के देवी-देवताओं, योगियों, संन्यासियों और भारत राष्ट्र के मान बिंदुओं के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। उनके विरुद्ध यदि कोई कुछ बोल दे तो जमीन-आसमान एक कर कर देते हैं। इतना ही नही सीएम योगी ने आगे कहा कि कानून के शासन में सभी धर्मों, संप्रदायों और मतों की धार्मिक मान्यताओं और भावनाओं का सम्मान है, लेकिन कोई हिंदू त्योहारों के अवसर पर खलल डालेगा और कानून हाथ में लेने की कोशिश करेगा, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
किन किन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
प्रधानमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, जिनमें शामिल हैं: लगभग 90 करोड़ की लागत से संचालित प्रो पुअर परियोजना के अंतर्गत सारनाथ का विकास, नमोघाट फेज दो की परियोजना (90 करोड़), सिगरा स्टेडियम (200 करोड़), शंकर नेत्रालय (90 करोड़), काशी के छह गलियों का सुंदरीकरण (27 करोड़), सेवापुरी के बरकी राजकीय डिग्री कॉलेज (7.5 करोड़), और बीस पार्कों का जीणोद्धार (7.5 करोड़)। इसके अलावा, 897 करोड़ की लागत से बनने वाले एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की नींव भी रखी जा सकती है।