लोक पहल जन मंच

खबरें देश की, विचार देश के

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post

विपक्षी एक दिन लोगों को घर में शंख और घंटी भी नहीं बजाने देंगे : CM योगी

News Content

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी झारखंड उपचुनावों के प्रचार के दौरान विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दोहराते हुए जनता से एकजुट रहने की अपील की। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “जिस प्रकार से घुसपैठ हो रही है, अगर डेमोग्राफी में बदलाव हुआ तो आज ये लोग हमारी धार्मिक यात्राओं को रोक रहे हैं, और भविष्य में ये लोग हमारे घरों में भी घंटी और शंख बजाने से रोक देंगे। जब-जब हम बंटे हैं, तब-तब हमें इसका नुकसान उठाना पड़ा है। यह सब हिंदू धार्मिक परंपराओं को भी प्रभावित कर सकता है।”

 

एक रहिए और नेक रहिए: CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम ने कहा, “अपनी ताकत का एहसास कराइए, जातियों में बंटने की कोई जरूरत नहीं है। कुछ लोग जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम करते हैं, और कांग्रेस और विपक्ष यही करते हैं। ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को बुला रहे हैं। एक दिन ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे। इसलिए एक रहिए और नेक रहिए। मैं तो कहता हूं कि इतिहास गवाह है कि जब भी हम बंटे हैं, तब हमें निर्ममता से कटे हैं।”

 

हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने सोरेन सरकार में मंत्री रहे आलमगीर आलम के करीबी के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद होने पर उनकी तुलना ‘औरंगजेब’ से कर दी। उन्होंने कहा कि जैसे औरंगजेब ने देश को लूटा था, वैसे ही आलमगीर ने राज्य के गरीबों को लूटा है।

 

पाकिस्तान में तो भारत का नाम सुनकर ही कपकपी शुरू हो जाती है।

उन्होंने कहा, “हम देश की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे। जब कांग्रेस की सरकारें थीं, तब चीन हमारे इलाके में घुसता था, लेकिन आज चीन की सेना पीछे हट रही है और हमारी सेना वहां गश्त कर रही है। पाकिस्तान में तो भारत का नाम सुनकर ही कपकपी शुरू हो जाती है। जब पाकिस्तान की किसी बात का कोई असर नहीं होता, तो वह संयुक्त राष्ट्र में यह शिकायत करता है कि उसे डर है, भारत कभी भी उस पर हमला कर सकता है, और उसकी सुरक्षा के लिए मदद मांगी जाती है।”

 

पत्थरबाज राम नाम सत्य यात्रा में शामिल हो चुके

सीएम योगी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार में बेटी और बहन सुरक्षित नहीं है। माफिया हर जगह हावी हैं। कहीं बांग्लादेशी घुसपैठ कहीं रोहिंग्या घुसपैठ। दुस्साहस की पाराकाष्ठा तब होती है जब पर्व और त्योहार में पथराव किया जाता है। उन्होंने कहा कि पहले यूपी में भी ऐसा होता था लेकिन अब ना कर्फ्यू ना दंगा, यूपी में सब चंगा।  याद कीजिए, 2017 से पहले ये उत्तर प्रदेश में भी सक्रिय थे। लेकिन आज, सभी पत्थरबाज राम नाम सत्य यात्रा में शामिल हो चुके हैं। इनका आका पहले उत्तर प्रदेश को लूटता था, एक खनन माफिया के रूप में, तो कोई भूमाफिया या संगठित अपराधी के रूप में राज्य को परेशान करता था। ये लोग त्योहारों और पर्वों में विघ्न डालते थे, लेकिन अब या तो ये पत्थरबाज उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं, या फिर वे अपने कर्मों की सजा भुगतने के लिए जहन्नुम की यात्रा कर चुके हैं। अब उत्तर प्रदेश में त्योहारों और पर्वों में कोई विघ्न-बाधा नहीं आती।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp