केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरे पर शाह भाजपा के चुनाव अभियान की भी शुरुआत की और पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इसी दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट की और उसमे लिखा कि “मोदी सरकार के तहत जम्मू-कश्मीर शांति और विकास के एक नए युग का गवाह बन रहा है। शैक्षिक और आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि के साथ, यह क्षेत्र आतंकवादी हॉटस्पॉट से पर्यटक हॉटस्पॉट में बदल गया है। अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू के लिए रवाना हो रहा हूँ, जहाँ मैं आज भाजपा का संकल्प पत्र लॉन्च करूँगा और कल कार्यकर्ता सम्मेलन में हमारे कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करूँगा।
संकल्प पत्र जारी करते हुए क्या बोले अमित शाह
संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि “आजादी के समय से हमारी पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर बहुत अहम रहा है। आजादी के समय से ही हमने इसे भारत के साथ जोड़ने के लिए बहुत प्रयास किए। पहले भारतीय जनसंघ फिर भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के लिए संघर्ष किया है। हमारा मानना है कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा।”
धारा 370 वापस नहीं लौटेगी
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि “मैंने नेशनल कांफ्रेंस का एजेंडा पढ़ा है। जिसमे गुमराह किया गया है, इसको कांग्रेस का भी समर्थन है।” शाह ने कहा कि “मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि अब जम्मू-कश्मीर में कभी भी धारा 370 नहीं लौटेगी। इसी धारा की वजह से आंतकवाद था। केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के पिछले 10 सालों में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया है। गृह मंत्री ने कहा कि “जम्मू-कश्मीर में लंबे समय तक बम धमाकों और मशीनगन की आवाजें सुनी गई हैं, लेकिन पिछले 10 सालों में काफी बदलाव आया है।सुरक्षाबलों के साथ आमलोगों की मौतों में भी कमी आई है।”
बीजेपी के मेनिफेस्टो से में क्या है खास
1. भाजपा सरकार बनते ही जम्मू-कश्मीर में अवैध रोहिंग्या और बांग्लादेशी बस्तियों पर होगी सख्त कार्रवाई।
2. जम्मू-कश्मीर की सरकारी नौकरियों और पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा 20% आरक्षण।
3. जम्मू और श्रीनगर में मेट्रो रेल सुविधाएं शुरू की जाएगी।
4. किसानों का सत्कार, मिलेगी बिजली दरों में 50% कटौती की सौगात
5. ऋषि कश्यप तीर्थ पुनरुद्धार अभियान से 100 हिन्दू मंदिरों का होगा पुनर्निर्माण।
6. हर विवाहित महिलाओं को ‘मां सम्मान योजना’ के तहत सालाना मिलेंगे ₹18,000, इसके साथ ही मिलेंगे हर साल 2 मुफ्त सिलेंडर।
7. वृद्धावस्था, विधवा और विकलांगता पेंशन को ₹1,000 से बढाकर किया जाएगा ₹3,000
8. हर ग्रामीण सड़क होगी पक्की। “हर टनल तेज पहल” के माध्यम से 10,000 किमी पक्की ग्रामीण सड़क निर्माण किया जाएगा।
9. समावेशी विकास के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जनगणना की होगी शुरुआत।
10. आयुष्मान भारत के अंतर्गत बेहतर स्वास्थ्य के लिए ₹5 लाख के साथ अतिरिक्त ₹2 लाख का कवरेज।
11. पंडित प्रेमनाथ डोगरा रोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को मिलेंगी 5 लाख नौकरियां।साथ ही JKPSC और UPSC उम्मीदवारों के लिए सहायता भी प्रदान की जाएगी। 2 वर्षों में मिलेंगे 10,000 की कोचिंग फीस और परीक्षा केंद्र तक यातायात लागत।