महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वीर बाल दिवस के अवसर पर गोरेगांव में गुरु नानक साहेब गुरुद्वारा में अरदास की। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की बात कही। 1705 में इसी दिन गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों बेटों की शहादत हुई थी और मुगलों ने उस समय हम पर जो हमला किया था उस हमले में इन बालकों को दीवारों में चुनवा दिया गया था। देश, धर्म, संस्कृति की लड़ाई में जिस प्रकार का योगदान गुरु गोविंद सिंह जी और उनके परिवार का है, ये भारत कभी भुला नहीं सकता। आने वाली पीढ़ी उससे प्रेरणा ले, उसी दृष्टि से इस दिन को हम मनाते हैं।”
साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को ईंट में चुनवा दिया गया
वीर बाल दिवस पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “हिन्दू समाज के लिए बहुत कम उम्र में शहीद होने वाले वे बच्चे, गुरू गोबिंद सिंह के साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह थे। मुगलों ने उन्हें धर्मांतरण करने को कहा लेकिन जब वो नहीं माने तो उन्हें ईंट में चुनवा दिया गया था। वो बड़ा भयावह माहौल था। हिन्दुओं के ऐसे संरक्षकों, शहीदों और सिख समुदाय को प्रणाम।
2020 से हर साल वीर बाल दिवस का आयोजन पूरे देश में हो रहा है
वीर बाल दिवस के अवसर पर समागम एंव सहज-पाठ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये हमारा सौभाग्य है कि साल 2019 में गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर इसी मुख्यमंत्री आवास पर कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। जिसके बाद 2020 से लगातार हर साल वीर बाल दिवस का आयोजन पूरे देश में हो रहा है। आज ही के दिन गुरू गोबिंद सिंह के 2 साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह वजीर खान के हाथों दीवारों में चुनवा दिए गए थे। ”
मुझे संतोष है कि हमने किसी और दिन बाल दिवस मनाने की गलती को संशोधित किया
वीर बाल दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “26 दिसंबर गुरू गोबिंद सिंह के साहिबजादों का बलिदान दिवस है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषणा होने पर आज ये दिन सारे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मैं सच्चे अर्थों में गुरू गोबिंद सिंह के परिवार के बलिदान को स्मरण कर रहा हूं। मुझे इस बात का संतोष है कि हमने किसी और दिन बाल दिवस मनाने की गलती को संशोधित किया है। ये हमारे लिए पराक्रम, श्रद्धा और आस्था का दिन है।”
भारत को तोड़ने वाली ताकतों के साथ कांग्रेस का संबंध है
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “आज हमारा देश वीर बल दिवस मना रहा है लेकिन इस समय एक और तस्वीर सामने आई है जो दिल को दुखाती है। भाजपा कर्नाटक ने एक्स पर एक पोस्ट किया है जिसमें देखा जा सकता है कि बेलगावी में कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जो भारतीय मानचित्र लगाया है, उसमें पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर और अक्साई चीन नहीं है। वे पहले भी ऐसी हरकतें कर चुके हैं इसलिए मैं अपना दर्द व्यक्त करना चाहता हूं। अब यह स्पष्ट हो गया है कि जो ताकतें भारत को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं, उनके साथ कांग्रेस का संबंध है।”