प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘रोजगार मेला’ अभियान के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। प्रधानमंत्री मोदी ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के युवाओं की सामर्थ्य और प्रतिभा का पूर्ण उपयोग भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।
भारतीय युवा हर क्षेत्र में बना रहा अपनी पहचान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रोजगार मेलों के माध्यम से सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है। पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरियां देने का अभियान चल रहा है। आज भी 71,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पिछले एक-डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी दी गई है। आज का भारतीय युवा नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है और वह हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है।
हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि अंतरिक्ष से लेकर रक्षा तक, पर्यटन से लेकर वेलनेस तक, आज भारत हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। राष्ट्र में सच्चा विकास सुनिश्चित करने के लिए हमें ‘युवा प्रतिभा’ को निखारने की जरूरत है और यह जिम्मेदारी वास्तव में शिक्षा प्रणाली पर है। पहले पाबंदियों के कारण जो शिक्षा व्यवस्था छात्रों पर बोझ बन जाती थी, वो अब उन्हें नए विकल्प दे रही है। अटल टिंकरिंग लैब्स और आधुनिक पीएम श्री स्कूलों के जरिए बचपन से ही इनोवेटिव माइंडसेट को गढ़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज यहां हजारों बेटियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। जिनकी सफलता दूसरी महिलाओं को प्रेरित करेगी। हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें।
अक्टूबर में वितरित किए थे 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले अक्टूबर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले में 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र युवाओं को वितरित किए थे। यह रोजगार मेला देशभर के 40 स्थानों पर आयोजित किया गया था। इसमें विभिन्न मंत्रालयों और विभागों, जैसे राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवार शामिल थे।
भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा था, “इस उत्सवी माहौल में, आज इस पावन दिन पर, रोजगार मेले के माध्यम से 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। मैं आप सभी को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भारत सरकार द्वारा देश के लाखों युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरियां देने की यह प्रक्रिया लगातार जारी है। भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं।”
45 स्थानों पर आयोजित हुआ रोजगार मेला
बता दें कि देशभर में आयोजित हो रहे रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्तूबर 2022 को हुई थी। हाल में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। साथ ही बता दें कि रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया गया।
रोजगार मेला के तहत कहां मिलेगी नौकरी?
इन आयोजित रोजगार मेले में सरकार द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा शामिल हैं।