अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर को लेकर विपक्ष द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष भारतीय जनता पार्टी को देखकर खुद भी भगवान राम का नाम अपना रहा है। दरअसल आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि दिल्ली की सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड कराया जायेगा। बता दें कि इससे पहले कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने यह ऐलान किया था कि कर्नाटक के मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा।
सभी विधायक और पार्षदों को सौंपी गई जिम्मेदारी
राम मंदिर उद्घाटन से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि हर महीने सभी विधानसभाओं में सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। वहीं सुंदरकांड कराने की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों और पार्षदों को सौंपी है। आम आदमी पार्टी ने निर्देश दिए हैं कि पार्टी के सभी विधायक और पार्षद हर महीने के पहले मंगलवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड के साथ-साथ हनुमान चालीसा का भी आयोजन करवाएं।
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने भी किया था ऐलान
आम आदमी पार्टी द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का आयोजन कराए जाने के ऐलान से पहले कांग्रेस पार्टी ने भी कर्नाटक के सभी मंदिरों में विशेष पूजा कराए जाने का ऐलान किया था। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिव कुमार ने घोषणा की थी कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश के 34 हजार मंदिरों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
क्या हिंदुत्व के एजेंडे वोट बैंक हासिल करना चाहते हैं विपक्षी?
भारतीय जनता पार्टी पर हिंदुत्व का एजेंडा अपनाने का आरोप लगाने वाली विपक्षी पार्टियां अब खुद हिंदुत्व का एजेंडा अपनाकर वोट बैंक हासिल करना चाहती हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन है, लेकिन इससे पहले ही तमाम विपक्षी पार्टियों अपने-अपने क्षेत्र में भगवान राम को समर्पित कार्यक्रम कर रहे हैं। दरअसल विपक्षी पार्टियां यह दर्शाना चाहती हैं कि वह हिंदुओं के साथ हैं, इसलिए हिंदू उन्हें वोट दें।