लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने आप नेत्री आतिशी को नोटिस भेजा है। दरअसल बीते दिनों आतिशी ने आरोप लगाया था कि उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए धमकी भरा प्रस्ताव दिया है। अब चुनाव आयोग ने इन आरोपों पर संज्ञान लेकर आतिशी को नोटिस भेजा है। जिसपर आतिशी को सोमवार, 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक जवाब देना होगा। गौरतलब है कि आतिशी ने हाल हीं में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था, “मेरे बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से मुझे भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन करने के लिए अप्रोच किया गया। मुझे ये कहा गया है कि या तो मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊं और अपना राजनीतिक करियर बचा लूं। अगर भाजपा ज्वॉइन नहीं की, तो आने वाले एक महीने में मुझे एक महीने में अरेस्ट कर लिया जाएगा।
