दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। जहां आज आम आदमी पार्टी ने आज प्रधानमंत्री आवास का घेराव किया। वहीं भारतीय जनता पार्टी भी अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा की मांग कर रही है। भाजपा का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस वक्त जेल में हैं। ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बता दें कि आम आदमी पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ‘वर्क फ्रॉम जेल’ के प्लान के तहत जेल से ही सरकार चलाएंगे।