पूर्व कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। जहां इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “वे (किरण चौधरी) कांग्रेस में बहुत वरिष्ठ नेता थीं, लेकिन कांग्रेस में जो परिवारवाद पनप रहा था।” वहीं उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी का जिक्र किया और कहा, “परिवारवाद के कारण दीपेंद्र सिंह हुडा अपने बेटे को प्रोजेक्ट करने में लगे हुए हैं, जैसे पूरी की पूरी कांग्रेस राहुल गांधी को प्रोजेक्ट करने में लगे हुए हैं। इससे बड़े नेताओं का अहित हो रहा था।” वहीं उन्होंने कांग्रेस के अन्य नेताओं के भी भाजपा में शामिल होने की आंशका जताते हुए कहा, “अभी कांग्रेस के और भी कई बड़े नेता हैं, जिनका दम वहां घुट रहा है। वे भी सोच रहे हैं कि हम यहां से कैसे बाहर निकलें।”