केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी पर उनके राजनीतिक करियर में कभी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे। दरअसल गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के रामनगर में रोड शो कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की बड़े अंतर से जीत का दावा किया। उन्होंने अपने बयान में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “23 साल के राजनीतिक करियर में मोदी जी पर कभी भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे, जबकि कांग्रेस 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार और घोटालों में फंसी हुई है।”
