गृह मंत्री अमित शाह ने CAA को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि CAA वापस नहीं होगा। गौरतलब कि CAA लागू होने की अधिसूचना के बाद से ही विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर तीखी बयानबाजी कर रहा है। हालांकि सत्ता पक्ष की ओर से भी लगातार जवाब दिया जा रहा है। अमित शाह ने अपने बयान में कहा, “मैं बता दूं CAA कभी वापस नहीं लिया जाएगा। हमारे देश में भारतीय नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करना, ये भारत की संप्रभुता का विषय है। हम इससे कभी समझौता नहीं करेंगे।”
