तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जनगामा और कोरुट में विजय संकल्प सभा में लोगों को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर 2जी, 3जी और 4G को लेकर निशाना साधते हुए विपक्षी पार्टियों को परिवारवादी और वंशवादी बताया। गृहमंत्री ने इस दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर प्रदेश में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए। अमित शाह ने अपने बयान में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ कांग्रेस और ओवैसी पर भी जमकर हमला बोला।
पार्टियों को लेकर इस्तेमाल किया 2जी, 3जी और 4जी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहले विपक्षी पार्टियों पर 2जी, 3जी और 4जी पार्टियां कहकर हमला बोला। फिर गृहमंत्री ने इनका मतलब समझाया। गृहमंत्री ने 2जी का मतलब समझाते हुए कहा कि 2जी का मतलब दो पीढ़ी है, जो के चंद्रशेखर राव और उनके बेटे के. टी. रामाराव हैं। वहीं गृहमंत्री ने 3जी का मतलब समझाते हुए कहा कि 3जी का मतलब तीन पीढ़ी है, जो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी है। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने 4जी का मतलब समझाते हुए कहा कि 4G का मतलब चार पीढ़ियों वाली कांग्रेस पार्टी है, जो जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी हैं।
मुख्यमंत्री पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
तेलंगाना में भाजपा नेता अमित शाह ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा। इस दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर भ्रष्टाचार और कर्जे के आरोप लगाए। अमित शाह ने कहा कि के चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना को भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया है। उन्होंने कहा कि के चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस का मतलब है – भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी समिति। गृह मंत्री ने आगे कहा, “जब तेलंगाना बना था, तो वह सरप्लस राज्य था, लेकिन आज के चंद्रशेखर राव ने राज्य पर उससे भी ज्यादा 3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज डाल दिया है।”
तेलंगाना में भाजपा कर सकती है उलटफेर
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में किस पार्टी की जीत होगी, यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चल सकेगा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर कर सकती है। गृहमंत्री अमित शाह ने तेलंगाना में कहा भी है कि आने वाले चुनाव में आपका एक वोट तेलंगाना और भारत का भविष्य तय करेगा। इस बयान से भारतीय जनता पार्टी की मंशा साफ नजर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपना दमखम दिखाएगी और ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करने की कोशिश करेगी।