लोक पहल जन मंच

खबरें देश की, विचार देश के

Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post
Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
post

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली चुनाव के लिए जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र भाग-3

News Content

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र-3 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जारी किया। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के वादे कोरे नहीं हैं और जो घोषणाएं की गई हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने पांच साल के भीतर दिल्ली की समस्याओं को खत्म करने का आश्वासन दिया।इसके साथ ही अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल वादे करने के बावजूद उन्हें पूरा नहीं करते और झूठ के पुलिंदे के साथ जनता को गुमराह करते हैं। शाह ने कहा, “मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा है।”

 

भाजपा का संकल्प पत्र विश्वास का सवाल है : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा के लिए संकल्प पत्र सिर्फ एक घोषणा पत्र नहीं, बल्कि यह विश्वास का सवाल है और कामों की सूची होती है। उन्होंने कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस” की नींव रखी और भाजपा ने हर चुनाव में किए गए वादों को गंभीरता से पूरा करने का प्रयास किया है। इसलिए ही दिल्ली भाजपा ने महिलाओं, युवाओं, जेजे क्लस्टर के निवासियों, असंगठित मजदूरों, मध्यम आय वर्ग, व्यापारियों, और पेशेवरों से सुझाव प्राप्त करने के लिए विभिन्न कदम उठाए। उन्होंने बताया कि एक लाख आठ हजार लोगों से सुझाव प्राप्त किए गए और 62 प्रकार की बैठकें आयोजित की गईं। इसके अलावा, 41 एलईडी वैन के माध्यम से भी जनता से सुझाव मांगे गए।

 

केजरीवाल जैसा झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा : गृहमंत्री अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि “दिल्ली में केजरीवाल ऐसी सरकार चला रहे हैं, जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते हैं और फिर से झूठ के एक बहुत बड़े पुलिंदे और भोले से चेहरे के साथ जनता के सामने आ जाते हैं। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इतनी सफाई से झूठ बोलने वाला व्यक्ति नहीं देखा है। केजरीवाल ने कहा था कि मैं, मेरी सरकार का कोई मंत्री सरकारी बंगला नहीं लेंगे। लेकिन इन्होंने बंगला लिया, यहां तक तो ठीक था, लेकिन 51 करोड़ से ज्यादा खर्च करके 4 बंगलों को एकसाथ मिलाकर इन्होंने एक शीश महल बना दिया। अन्ना के आंदोलन में सादगी की बात कही थी लेकिन करोड़ों का बंगला बनाया। सार्वजनिक जगह से शराब के ठेके बंद का वादा किया लेकिन मंदिर और गुरुद्वारों के पास शराब के ठेके खोल दिए।

 

यमुना में डुबकी नहीं लगा सकते हैं, तो महाकुंभ में डुबकी लगा आइए

गृहमंत्री अमित शाह यही ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि “केजरीवाल ने कहा था, 7 साल में मैं यमुना को एकदम शुद्ध कर दूंगा और कहा था कि मैं दिल्लीवालों के सामने यमुना में डुबकी लगाऊंगा। मैं केजरीवाल जी को याद कराना चाहता हूं कि केजरीवाल जी दिल्ली की जनता आपकी उस विश्वप्रसिद्ध डुबकी की राह देख रही है कि कब आप डुबकी लगाओगे।” उन्होंने आगे कहा कि “आप अगर यमुना में डुबकी नहीं लगा सकते हैं, तो महाकुंभ में डुबकी लगा आइए इससे आपके झूठ बोलने का पाप धुल जाएगा।”

 

नरेन्द्र मोदी जी ने पूरे देश में एक विश्वास पैदा किया : गृहमंत्री अमित शाह

देश में जहां-जहां चुनाव आया और देश एवं राज्यों की जनता ने नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को मैंडेट दिया, वहां डबल इंजन सरकारों ने हर राज्य को बदलने का काम किया है। नरेन्द्र मोदी जी ने आज पूरे देश में एक विश्वास पैदा किया है कि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को को बरकरार रखते हुए भी सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी विकास संभव है।

 

संकल्प पत्र – 3 में लिए गए वादें

  • 1700 अनाधिकृत कॉलोनियों को संपूर्ण मालिकाना हक देंगे।
  • 13000 सील दुकानों को दोबारा खोला जाएगा।
  • शरणार्थी कॉलोनियों को भी मालिकाना हक देन का काम करेंगे।
  • पाकिस्तान से आए हुए सभी शरणार्थियों को मालिकाना हक देंगे।
  • दिल्ली के युवाओं के 50 हजार सरकारी नौकरियां देंगे।
  • 20 हजार करोड़ के निवेश के माध्यम से इंटीग्रेटेड पब्लिक नेटवर्क बनाएंगे।
  • टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यूपी और हरियाणा सरकार के साथ मिलकर कॉरिडोर बनाए।
  • यमुना रिवर विकास फ्रंट बनाएंगे जो साबरमती के तरह होगा।
  • 13000 बसों को ई बस में कन्वर्ट करके दिल्ली को 100 प्रतिशत ई बस सेवा देंगे।
  • ग्रीक वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड बनाएंगे।
  • टेक्सटाइल वर्कर्स को भी हम वित्तीय लाभ देंगे, 10 लाख का बीमा और 5 लाख दुर्घटना बीमा देंगे।
  • पांच साल में दिल्ली की समस्या को खत्म करेंगे।
  • 20 लाख युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेंगे।
  • आयुष्मान योजना का लाभ देंगे।

 

भाजपा के संकल्प पत्र-2 के बड़े वादें

भाजपा के संकल्पपत्र-2 में जो वेड किये गए है उसमे शामिल है; जरूरतमंद छात्रों को KG से PG तक मुफ्त शिक्षा, एससी छात्रों को हर महीने एक हजार रुपये की मदद, ऑटो-टैक्सी वालों के लिए वेलफेयर बोर्ड, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की मदद, दो बार के यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति का भी वादा, भीमराव स्टाइपेंड योजना का ऐलान, 35 लाख एससी स्टूडेंट्स को देंगे स्कॉलरशिप। इसके साथ ही उसमे ये भी वडा किया गया है कि दिल्ली में हुए घोटालों की जांच भी कराई जाएगी।

 

भाजपा के पहले संकल्प पत्र की बड़ी घोषणाएं

– पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे
– महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति महीने महिलाओं को 2500 दिए जाएंगे।
– गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर में ₹500 की सब्सिडी दी जाएगी।
– गरीब परिवारों को होली और दिवाली पर एक सिलेंडर मुक्त दिया जाएगा।
– गर्भवती महिलाओं को ₹21000 दिए जाएंगे।
– 70 साल से अधिक आयु के लोगों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर दिया जाएगा।
– 60 से 70 साल के लोगों की पेंशन में ₹500 की बढ़ोतरी की जाएगी।
– 70 साल से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांग व विधवा महिलाओं को 2500 के बजाय ₹3000 पेंशन दी जाएगी।
– दिल्ली में अटल कैंटीन योजना लॉन्च की जाएगी, इसके तहत झुग्गी झोपड़ी इलाके में ₹5 में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

 

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp