लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर संयुक्त हमला बोला है। अमित शाह ने दोनों को शहजादे नाम से संबोधित करते हुए कहा, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “4 जून को काउंटिंग है, 4 जून की दोपहर को ये दोनों शहजादे (राहुल गांधी और अखिलेश यादव) प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और प्रेस कांफ्रेंस में कहेंगे कि EVM खराब थी, इसलिए हम चुनाव हार गए।” उन्होंने ईवीएम को लेकर दोनों पार्टियों का घेराव करते हुए कहा, “इन्होंने तय कर लिया है कि अपनी हार का ठीकरा EVM पर फोड़ना है।”