लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा लगातार 400 पार के नारे के साथ जीत का दावा किया जा रहा है। जहां इस कड़ी में अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 6 चरणों में हुए चुनाव को लेकर कहा, “6 चरणों में भाजपा को भारी बढ़त मिली है और हम सातवें चरण की ओर बढ़ रहे हैं, यह वातावरण दिखाता है कि फिर एक बार मोदी सरकार।” वहीं इस दौरान अनुराग ठाकुर ने भारत के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शासन होना जरूरी बताया है। उन्होंने कहा, “आज दुनिया भारत और भारत के प्रधानमंत्री में उम्मीद देखती है। दुनिया को दिखता है कि विकास तब होगा, जब भारत में PM मोदी का राज होगा और PM मोदी सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटे हैं।”
