लोकसभा चुनाव को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी और उनके फॉलोवर्स का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी का भविष्य अंधकार में है। उनके फॉलोवर्स का भविष्य और ज्यादा अंधकार में है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि 2026 में जब असम में विधानसभा चुनाव होंगे, तो कांग्रेस का अस्तित्व राज्य में खत्म हो जायेगा। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर जनता से कहा, “कांग्रेस को वोट देने का मतलब राहुल गांधी को वोट देना है। भाजपा को वोट देने का मतलब नरेंद्र मोदी को वोट देना है। जो लोग नरेंद्र मोदी से प्यार करते हैं और मानते हैं कि भारत एक ‘विश्वगुरु’ बनेगा, वे इस चुनाव में भाजपा को वोट देंगे।”