राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही हैं। पूरा देश भक्तिमय अंदाज में दिखाई दे रहा है। विपक्षी पार्टी द्वारा भले ही भारतीय जनता पार्टी पर राम मंदिर को लेकर आरोप लगाए जा रहे हों, लेकिन भारतीय जनता पार्टी विपक्ष के सभी आरोपों पर तर्क सहित पलटवार करते हुए राम मंदिर को आस्था का केंद्र बता रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनगरी अयोध्या को लेकर बयान जारी करते हुए कहा है कि अब अयोध्या की गलियों में गोलियां नहीं चलेंगी, बल्कि दीपोत्सव मनाया जायेगा।
अयोध्या की गलियों में अब नहीं चलेंगी गोलियां
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की गलियों में दीपोत्सव मनाए जाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अब अयोध्या कर्फ्यू के दौर से नहीं गुजरेगी बल्कि ‘राम’ संकीर्तन की गूंज से गुंजायमान होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को नए स्वरूप में प्रस्तुत करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और प्रेरणा से अयोध्या को बदलने में सफलता मिली है।
संजय राउत के सवालों का भी दिया जवाब
राम मंदिर को लेकर संजय राउत के आरोपों पर भी पलटवार करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये तो दर्शन करने आए थे, संजय राउत भी आए थे, उद्धव ठाकरे जी भी आए थे, उस समय आकर उन्होंने तमाम घोषणाएं भी की थीं। उस समय अपना अमूल्य सुझाव दिया होता।” वहीं उन्होंने आगे कहा, “हमारी पूरी लड़ाई वहीं थी कि ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’ और मंदिर वहीं पर बन रहा है।”
मात्र 5 मिनट में होंगे हनुमानगढ़ी और राम मंदिर के दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मात्र 5 मिनट में हनुमानगढ़ी और राम मंदिर के दर्शन का दावा किया है। उन्होंने कहा, “अब दुनिया के लिए नई अयोध्या बन गई है। यहां 22 जनवरी को हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू होगी। हैलीपैड से हनुमानगढ़ी और राम मंदिर का दर्शन करने में मात्र 5 मिनट लगेंगे।” वहीं उन्होंने राम नाम को लेकर कहा कि भारत में परलोक सिधारने पर भी राम नाम का जाप किया जाता है।