बांग्लादेश में बिगड़े हालातों के बीच हर रोज किसी ना किसी नेता के बयान सामने आते रहते हैं। इसी कड़ी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्र को उन राष्ट्र-विरोधी ताकतों के प्रयासों के प्रति आगाह किया है, जो यह कहानी फैलाने की कोशिश कर रही हैं कि भारत में भी बांग्लादेश जैसी घटना होगी। उन्होंने कहा है कि ‘ये ताकतें हमारी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने के लिए कई स्तरों पर काम कर रही हैं। इनका शिकार बनना खतरनाक है।’ धनखड़ ने किसी का नाम लिए बिना इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त की है।
क्या बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसी के नाम लिए बिना कहा कि “कैसे कुछ लोग भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच समानताएं ढूंढने में जल्दबाजी करते हैं।” उन्होंने ऐसे लोगों को गुमराह करने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा कि “सावधान रहें! कुछ लोगों की ओर से यह कहानी फैलाने की कोशिश हो रही है कि हमारे पड़ोस में जो हुआ है। वह हमारे भारत में भी होने वाला है। यह बेहद चिंताजनक है।”
विपक्षियों के बयान पर किया पलटवार, जताई जा रही आशंका
जगदीप धनखड़ के बयान को कांग्रेस नेताओं सलमान खुर्शीद और मणिशंकर अय्यर की सीधी प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है। ये उम्मीद लगाई जा रही है कि ये बयान से उन्होंने सलमान खुर्शीद और मणिशंकर अय्यर पर पलटवार किया है। क्योंकि अय्यर और खुर्शीद ने ही भारत और बांग्लादेश की राजनीतिक स्थितियों के बीच तुलना की थी। और इन दोनों ने ही अपने एक बयान में कहा था कि बांग्लादेश जैसी स्थिति भारत में भी हो सकती है।
क्या बोले थे सलमान खुर्शीद और मणिशंकर अय्यर?
जगदीप धनखड़ की टिप्पणी को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और मणिशंकर अय्यर के बयान पर पलटवार के रूप में देखा जा रहा है। खुर्शीद और अय्यर ने भारत और बांग्लादेश की राजनीतिक स्थितियों के बीच तुलना भारत से की थी। सलमान खुर्शीद ने कहा था कि भारत में सामान्य स्थिति के बावजूद, बांग्लादेश जैसी घटनाएं यहां भी हो सकती हैं। साथ ही पूर्व राजनयिक और केंद्रीय मंत्री अय्यर ने भी इसी तरह बांग्लादेश से भारत की तुलना की थी।