बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी सांसदों पर जमकर हमला बोला है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंगामा को लेकर विपक्षी सांसदों को पहले ही आगाह कर दिया। बता दें कि संसद भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी सांसदों को लेकर जो बयान दिया था, वह काफी चर्चाओं में आ गया है।
प्रधानमंत्री ने विपक्षी सांसदों को दी चेतावनी
बजट सत्र के दौरान संसद में हंगामा न हो, इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी सांसदों को पहले ही चेतावनी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आदतन हुड़दंग करने का जिनका स्वभाव बन गया है और जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों का चीरहरण करते हैं, ऐसे सभी सांसदों को आत्म निरीक्षण करना चाहिए। वहीं प्रधानमंत्री ने बजट को लेकर कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को बजट पेश करेंगी।
बजट को लेकर दिया बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को लेकर बयान देते हुए कहा, “हमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी। नारी शक्ति की ताकत दिखेगी। देश लगातार प्रगति की नई-नई ऊंचाइयों को पार करता आगे बढ़ रहा है। वहीं प्रधानमंत्री ने विकास को लेकर बोलते हुए कहा कि सर्वस्पर्शी, सर्वांगीण और सर्वसमावेशी विकास हो रहा है और यह यात्रा जनता जनार्दन के आशीर्वाद से निरंतर जारी रहेगी।
नकारात्मकता और हुडदंग को नहीं किया जायेगा याद
संसद में विरोध और विचारों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा कि विरोध का स्वर तीखा क्यों न हो, लेकिन जिसने सदन में उत्तम विचारों का लाभान्वित किया होगा, उनको बड़ा वर्ग याद करता होगा। वहीं उन्होंने इतिहास का भी जिक्र किया और कहा कि आने वाले दिनों में भी जब सदन की चर्चाएं कोई देखेगा, तो एक एक शब्द इतिहास की तारीख बनकर उजागर होगा। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया की होगी, उसके बावजूद मैं मानता हूं कि बहुत बड़ा वर्ग लोकतंत्र प्रेमी सभी लोग इस व्यवहार की सराहना करते हैं, लेकिन जिन्होंने सिर्फ नकारात्मकता, हुड़दंग किया होगा, उनको शायद ही कोई याद करे।”