विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टी कांग्रेस के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा दावा किया है। ईडी का दावा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सट्टेबाजी कराने वाले महादेव एप के प्रमोटरों से करीब 508 करोड़ रुपये लिए हैं। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा द्वारा उनकी छवि खराब करने के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भूपेश बघेल से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा मांगा है।
पूछताछ में सामने आया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम
प्रवर्तन निदेशालय ने बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के लिए कैश डिलीवर करने वाले असीम दास के मोबाइल और ईमेल से इलेक्ट्रानिक दस्तावेज मिले हैं। जहां इन दस्तावेजों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए जाने के प्रारंभिक सुबूत मिले हैं और इसकी जांच की जा रही है। ईडी ने आगे कहा कि असीम दास ने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया है कि कैश का इंतजाम एक राजनीतिज्ञ ‘बघेल’ के लिए महादेव एप के प्रमोटरों ने किया था और इसका इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया जाना था।
भूपेश बघेल ने भाजपा पर ईडी के सहारे चुनाव लड़ने का लगाया आरोप
ईडी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी ईडी-आइटी और सीबीआई का सहारा लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने भाजपा पर आगे आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा द्वारा ईडी के माध्यम से कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने ईडी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पहले ईडी द्वारा उनके करीबियों के घर छापेमारी की गई, उसके बाद एक अनजान व्यक्ति के बयान को आधार मानकर 508 करोड़ रूपये लेने का आरोप लगा दिया। भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी ने चालाकी दिखाते हुए उस व्यक्ति के बयान के बाद एक छोटे से वाक्य में लिख दिया है कि यह बयान जांच का विषय है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांगा जा रहा इस्तीफा
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भाजपा द्वारा इस्तीफा मांगा जा रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में महादेव एप सट्टे का खेल चलने की बात लगातार सामने आ रही थी। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी- रोजगार देने की बजाय सट्टा खिलवाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है कि प्रदेश के मुखिया का नाम सट्टे के खेल में सामने आ रहा है। अगर थोड़ी भी नैतिकता हो, तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस्तीफा दे देना चाहिए।