राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई उम्मीदवारों की घोषणा की गई है और बताया गया है कि आखिर वह उम्मीदवार किस जगह से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। इस सूची में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को उड़ीसा से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं मध्य प्रदेश से डॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को उम्मीदवार बनाया गया है।