मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने आज नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि धारावाहिक रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। जहां अरुण गोविल ने आज लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते हुए नामांकन सभा को भी संबोधित किया। नामांकन के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य साहित्य कई नेता भी मंच पर मौजूद हैं।