लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में बड़ी जीत मिली है। दरअसल गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल ने निर्विरोध चुनाव जीत लिया है। बता दें कि सूरत सीट से कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुम्भानी का नामांकन रद्द हो गया था। जहां कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद अन्य 8 प्रत्याशियों ने भी अपना-अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत गए। मुकेश दलाल निर्विरोध सूरत सीट से निर्वाचित हुए हैं। हालांकि इसकी घोषणा चुनाव आयुक्त द्वारा आधिकारिक रूप से की जाएगी। वहीं सूरत की अब 25 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा।
